शैक्षणिक कैलेण्डर के मुताबिक होंगे छात्र संघ चुनाव

  • छात्र संघ चुनाव में लागू होंगे संबंधित विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश

देहरादून। राजधानी के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की उम्मीद जगी है। सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों में विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार ही छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया होगी। इस संबंध में शासन द्वारा तीन जुलाई को निर्देश जारी किया जा चुका है।

उच्च शिक्षा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि राजधानी में छात्र संगठन डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी पीजी समेत अशासकीय महाविद्यालयों छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने को आंदोलन की बात कह रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार से गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कुछ अशासकीय महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर संशय है, जबकि पूर्व में तीन जुलाई को ही स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि संबद्ध महाविद्यालयों के लिए संबंधित विश्वविद्यालय का ही शैक्षणिक कैलेण्डर लागू होगा। इसी तरह गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयो में छात्र संघ सहित अन्य गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ही तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। गढवाल केन्द्रीय विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश, परीक्षा, छात्रसंघ आदि के संबंध में गढवाल विश्वविद्यालय के निर्देश ही लागू होंगे न कि राज्य विश्वविद्यालयों के। वहीं राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा पहले ही छात्रसंघ चुनाव की सहमति दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *