- जिज्ञासा विवि में शोध सम्मेलन सम्पन्न
देहरादून। जिज्ञासा विश्वविद्यालय में द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन आन मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च एंड इनोवेशन् का आगाज हो गया है। दो दिवसीय सम्मेलन में तकनीकी सत्र, विशेष व्याख्यान और शोध प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।
बृहस्पतिवार को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. (डा.) शंकर राममूर्ति ने कहा कि शोध देश की प्रगति का सबसे मजबूत नींव है। बतौर मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल ने शोध और नवाचार देश को आगे बढ$ाने में महवपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से शोध को समाज और राष्ट्र के विकास से जोड़ने का आह्वान किया। सम्मेलन संयोजक प्रो. (डा.) मनीष शर्मा ने कहा शोध शैक्षणिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के विकास का एक महवपूर्ण आधार है। विवि के अध्यक्ष डा. इरफान खान, पत्रकारिता संकाय के डीन डा. सुरेश नायक ने भी विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में देश भर से शोधकर्ता, शिक्षाविद और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।