- पूर्व मुख्यमंत्री ने इक्फाई विवि में लॉ के छात्रों को किया संबोधित
देहरादून। इक्फाई विश्वविद्यालय में स्कूल आफ लॉ दाराऐ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने संवैधानिक एवं प्रशासन विषय पर व्याख्यान दिया। श्री कोश्यारी ने संवैधानिक पदों पर रहते सुशासन पर अपने अनुभव और विचारों को साझा किया।
इक्फाई विविआयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा किसंविधान में आपातकाल के दौरान जोड़ेगए दो शब्द समाजवाद एवं पंथनिरपेक्षता संविधान निर्माताओं की देन नहीं थे। उन्होंने एक कुशल राजनेता और राजनीतिज्ञ के बीच अंतर को भी स्पष्ट किया। कहा कि राजनीतिज्ञ चुनाव में जीतने को अपना लक्ष्य मानता है, जबकि कुशल राजनेता चुनाव नहीं बल्कि पीढ़ियों के विकास एवं कल्याण को ही अपना मुख्य उद्देश्य मानकर राजनीति करता है। इस दौरान भगतदा ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। एक छात्र द्वारा दिल्ली आतंकी ब्लास्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश का सुरक्षाबल और खुफिया तंत्र भले ही ब्लास्ट को रोकने में सफल नहीं रहा, लेकिन पूरा सुरक्षा तंत्र बहुत सक्रियता के साथ देश की रक्षा कर रहा है जिसका परिणाम नक्सलियों के सफाया और कई आतंकियों की धर पकड$ के रूप में देख सकते हैं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने विवि परिसर में पौधरोपण भी किया। कुलसचिव डा. रमेश चंद्र रमोला एवं डीन डा. मोनिका खरोला ने श्री कोश्यारी को सम्मानित किया।
इस मौके पर बतौर समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर डा. शालिनी बहुगुणा, डा. अरुण कुमार सिंह, डा. राजीव भारतीय, माधुरी पुंडीर, संजीव बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद थे।