देहरादून
भारतीय व्यापार मण्डल की विचारधारा “वसुधैव कुटुंबकम्” की है जिसे अपनाकर हम सदैव सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं । भारतीय व्यापार मण्डल व्यापारियों के उत्थान व नवनिर्माण में निरन्तर आगे बढ़ रहा है ।
प्रेस वार्ता करते हुए भारतीय व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी वैभव जैन ने कहा कि व्यापारी हितों व व्यापारी एकता के लिये भारतीय व्यापार मण्डल सबसे उपयोगी संगठन है और व्यापारियों के लिये यह एक सुरक्षा कवच का काम करता हैl व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में भारतीय व्यापार मण्डल का थोड़े समय में एक लम्बा इतिहास हैl
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने कहा कि वैसे तो देश में बहुत सारे उद्योग और व्यापारी संगठन बने है लेकिन वह व्यापारियों का हित नही कर पाएl इन व्यापार मंडल की विफलता रही कि ये सरकार के साथ कोई सामंजस्य नही स्थापित कर पाए, यही कारण रहा कि सरकारी योजनाओं का व्यापारियों को लाभ नही मिल पाया और ना ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो पाया । प्रदेश महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि भारतीय व्यापार मण्डल निरन्तर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, हमारे लिये व्यापारी हित सर्वोपरि है, व्यापारी की हर समस्या का निदान करना हमारी प्राथमिकता है । भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने सतीश अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष तथा संजीव शर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाने की घोषणा की गई । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय व्यापार मण्डल का विस्तार कर और अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल ने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा । सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कहा ताकि समस्याओं का सुचारू रूप से निराकरण हो सके । उन्होंने कहा भारतीय व्यापार मण्डल की कार्यशैली से संगठन बुलंदियों पर पहुंचेगा ।प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव जैन व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जन्मेजय , रविन्द्र गोयल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती सुशीला खत्री प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय व्यापार मंडल महिला मोर्चा, अनिल कुमार, सत्य प्रकाश नौटियाल , राजीव भार्गव