“*विद्वान सर्वत्र पूज्यते*

 

 

 

*देहरादून ।स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान सर्वत्र पूज्यते शास्त्रों की यह उक्ति सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा आचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल पर एकदम सटीक बैठती है, जिन्हें एक ही दिन देहरादून जनपद के दो विकास खंडों में पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है।*

 

बताते चलें कि द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से द्वितीय राजभाषा कार्यक्रम क्रियान्वयन के तहत उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा राज्य के विचार 95 विकासखंडों में 15 एवं 16 अक्टूबर को संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिताएं खेल की तरह नहीं है बल्कि नाटक, श्लोकउच्चारण, सामूहिकनृत्य, सामूहिक गायन, वाद विवाद एवं आशु भाषण में यह प्रतियोगिताएं राज्य के सभी शासकीय एवं अशासकीय हिंदी,संस्कृत एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों द्वारा कक्षा 6 से एम ए ,आचार्य तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं।

इन प्रतियोगिताओं की खासियत है, कि इनमें सबसे अधिक नगद पुरस्कार धनराशि विजेता प्रतिभागियों को मौके पर ही प्रदान की जाती है, देहरादून जनपद के छह विकासखंडों में भी यह प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही है, मार्गदर्शक खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्रों के अनुसार दो विकासखंडों रायपुर एवं डोईवाला में सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण कर समापन करेंगे।

*स्मरणीय है, कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को कुशल प्रशासक के साथ विद्वान अधिकारी के रूप में जाना जाता है, और उनके विचारों को सुनने के लिए शिक्षा जगत में बड़ी उत्सुकता रहती है, पूरे राज्य से उन्हें कार्यक्रमों में बुलाने के लिए विद्यालयों में एक किस्म से पूरे वर्ष भर होड़ रहती है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *