- नृत्य व गीत की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक
- तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला धूमधाम के साथ सम्पन्न
देहरादून। वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हो गया। महोत्सव के समापन पर मनमोहक अंदाज$ वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमकर रंग जमाया।
रविवार को महेन्द्र ग्राउंड में आयोजित महोत्सव के अंतिम दिन महिला नृत्य वीर गोरखा कल्याण समिति ने आकर्षक व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं सांस्कृतिक संध्या में आपरेशन सिंदूरकी सफलता पर आधारित गीत तलवारों पे सर वार दिया, ये तिरंगे सजाया… गीत ने सभी का दिल जीत लिया। खुकरी नृत्य व कौडा नृत्य ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में ग्लेशियर पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हितेंद्र सिंह छेत्री, उत्तराखंड शूटिंग चैम्पियन प्रकृति थापा, पर्वतारोही टेकू थापा को उत्तराखंड गोरखा एचीवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गोरखा समुदाय की संस्कृति को बढ़ावा देने एवं समाज में आपसी सद्भाव सौहार्द स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर वीर गोरखा कल्याण समिति के आयोजन की खूब सराहना की गई।
समापन कार्यक्रम में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अतुल कटियार, वीर गोरखा कल्याण समिति के संरक्षक मेग बहादुर थापा, मेजर बीपी थापा, मेजर अमर राई, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, वीर गोरखा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, करमिता थापा, लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही, ज्योति राना, बबिता गुरुंग, एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग आदि मौजूद रहे।