साहिया क्षेत्र को शैक्षणिक हनोल के रूप में जाना जाएगा: शर्मा

  • साहिया पीजी कॉलेज में शैक्षणिक परिषद की द्वितीय बैठक में 11 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

सहिया। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज में शैक्षणिक परिषद की द्वितीय बैठक संपन्न हो गई। बैठक में पूर्व के 15 प्रस्तावों की पुष्टि की गई। साथ ही 11 नए प्रस्तावों को चर्चा के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक की अध्यक्षता  इतिहासकार श्रीचंद शर्मा एवं संचालन महाविद्यालय की उप-प्राचार्या एवं शैक्षणिक परिषद की सदस्य सचिव डॉ. प्रियंका जलाल ने किया

बैठक में महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए,  ताकि विभिन्न सुझावों को सम्मिलित कर छात्रहित एवं संस्थान की प्रगति के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रीचंद शर्मा ने परिषद की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि जौनसार की संस्कृति और ज्ञान परंपरा को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में साहिया क्षेत्र पूरे भारत में शैक्षणिक हनोल के रूप में जाना जाएगा।
बैठक में परिषद के सदस्यों ने जौनसार क्षेत्र के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति घटती उत्सुकता और पलायन की समस्या पर चिंता व्यक्त की।  अभिभावक-शिक्षक समिति के अध्यक्ष माया सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के साथ-साथ अभिभावकों का शिक्षित और सजग होना भी अत्यंत आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने कहा कि बैठक में प्रस्तुत सुझावों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता  इतिहासकार श्रीचंद शर्मा एवं संचालन महाविद्यालय की उप-प्राचार्या एवं शैक्षणिक परिषद की सदस्य सचिव डॉ. प्रियंका जलाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ. शशिकला, डॉ. चंद्रिका, डॉ. रेनू, आशा सिंह, रेखा, रिंकू दास, प्रदीप कुमार, वरुण प्रसाद सेमवाल, भरत सिंह, यशिका छात्र संघ अध्यक्ष, काजल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *