सीबीएसई नार्थ जोन आर्चरी चैम्पियनशिप में एसबीपीएस का जलवा

  • एसबीपीएस के  तीरांदाजों ने सात गोल्ड समेत 16 पदकों पर साधा निशाना


देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के तीरंदाजों ने भी उत्तरी भारत के स्कूली खेलों में अपना दबदबा जमा लिया है। बाक्सिंग, शूटिंग और बैडमिंटन के बाद अब स्कूल के तीरंदाजों ने सीबीएसई नार्थ जोन आर्चरी चैम्पिनशिप में  अपना जलवा दिखाया। एसबीपीएस के निशानेबाजों ने सात गोल्ड, सात सिल्वर व दो ब्रान्ज मेडक अपने नाम किये।  


सोमवार को स्कूल पहुंचने पर पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया गया। स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने आर्चरी टीम के विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्कूल के तीरंदाजों में जबरदस्त प्रतिभा है और आने वाले समय में एसबीपीएस के तीरांदाज देश—दुनिया के फलक पर चमकेंगे। आर्चरी कोच प्रतिभा धामी ने बताया कि मेरठ में आयोजित सीबीएसई नार्थ जोन आर्चरी चैम्पियनशिप में उत्तरी भारत के 20 से अधिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया। एसबीपीएस के तीरंदाजों ने इंडियन राउंड अंडर-17 ब्वायज के एकल मुकाबले में अक्षत नारायण शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। इसी वर्ग के टीम इवेंट में अक्षत नारायण शर्मा, शुभ भंडारी, शौर्य शर्मा और राघवेंद्र भट्ट ने गोल्ड मेडल जीता। मिक्स टीम में अक्षत नारायण शर्मा और आनंदिता राणाकोटी ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। इंडियन राउंड अंडर-14 गल्र्स में शनाया भंडारी ने एकल वर्ग में ब्रान्ज मेडल जीता। कबीर सिंह, वेदांत त्रिपाठी, विहान धीमान, आरव रावत ने इसी वर्ग के ब्वायज श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता, जबकि कबीर सिंह और सानिया भंडारी ने मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
रिकर्व अंडर-17 में एसबीपीएस के तन्मय थापा ने एकल मुकाबले में कांस्य पदक जीता, जबकि इसी वर्ग में मिक्स टीम इंवेंट में तन्मय थापा व सुकृति ममगाईं की टीम ने सिल्वर मेडल अपनेनाम किया। कंपाउंड राउंड अंडर-17 में स्कूल के आर्चर राजीव चौहान ने एकल में गोल्ड मेडल, कंपाउंड राउंड अंडर-19 में सुनिधि राजपूत ने एकल में ब्रान्ज मेडल जीता। इस मौके पर प्रिंसिपल पंकज नौटियाल समेत अनेक शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *