सृस्टि वर्मा और निष्ठा थलवाल ने मारी बाजी

  • अकेशिया पब्लिक स्कूल में “स्वर्ण कौर मैमोरियल वाद-विवाद” प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल में  “स्वर्ण कौर मैमोरियल वाद विवाद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की।

नत्थनपुर स्थित स्कूल परिसर में प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लो, डायरेक्टर रुपिंदर कौर,  रमनदीप कौर, प्रिंसिपल पूजा मारिया, वाईस प्रिंसिपल ममता रावत ने किया। वाद विवाद प्रतियोगिता छठी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  “क्या विडियो गेम समय की बर्बादी है”, क्या किताबें पढ़ना अधिक ठीक है या फिल्म/वेब सीरीज”, क्या एआई एक फरिस्ता है या राक्षस”, “क्या सरकार को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देनी चाहिए”, “डमी स्कूल या प्रतिस्पर्धी परीक्षाऐं अंततः छात्रों को नुकसान पहुंचाती हैं” आदि विषयों पर छात्रों ने तर्कों के अपनी बात रखी।  प्रतियोगिता में 10वीं के सृस्टि वर्मा और निष्ठा थलवाल विजयी रहे, जबकि “क्या सरकार को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देनी चाहिए” विषय पर अपने तर्क प्रस्तुत करते हुए आठवीं के ओम रावत और 11वीं की छात्रा नवोदिता यादव ने उपविजेता रही‌। प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने बच्चों को  भविष्य में मेहनत करने की कोशिश करते रहने का सन्देश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *