कोतवाली मसूरी
दिनांक 26-12-.2023 को वादी श्री अमर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी सुमित्रा भवन लाइब्रेरी मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी स्कूटी सं0-UK-07-FH-9216 एंटार्क चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-12-2023 को अभियुक्त राजन सिंह को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया !
नाम पता अभियुक्त-
राजन सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी रंणगाव पट्टी छजुला थाना कैंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल
बरामदगी –
स्कूटी सं0- UK-07-FH 9216 एंटार्क
पुलिस टीम-
1-SSI गुमान सिंह नेगी कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून ।
2-अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह
3-कानि0 विनोद चौहान