श्रीनगर :- रात को लौटते समय श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र पर उफल्ड़ा के पास साहिल की सामने से आ रही ऑल्टो से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें साहिल बुरी तरह घायल हो गया।
लोगों ने निजी वाहन से साहिल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है