कर्नल केएस. मल की स्मृति में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
- 23 टीमों के 175 खिलाड़ी प्रतियोगिता में ले रहे हैं भाग
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में कर्नल केएस. मल की स्मृति में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। एक नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में मिनी, सब-जूनियर और जूनियर आयु वर्ग के बाक्सर अपना दमखम दिखाएंगे।
मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कर्नल के.एस मल की धर्मपत्नी ने किया। प्रज्वलित कर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में हुआ। पहले दिन बालक वर्ग के मिनी आयु वर्ग में 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में एस्पायर बॉक्सिंग एकेडमी के अभिनव ने माउंट लिटराजी पब्लिक स्कूल के हार्दिक को, जूनियर आयु वर्ग के 30 से 33 किलोग्राम भार वर्ग में अथर्व थापा गजियावाला बॉक्सिंग क्लब ने शिवम शेर दून क्लब को, महावीर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने शौर्य जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर को, वेद एसजीआरआर ऋषिकेश ने चित्रअंशु माउंट लिटराजी पब्लिक स्कूल को, अभिनव शेर दून क्लब ने मयंक गजियावाला बॉक्सिंग क्लब को, 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में आरुष एसजीआरआर रेस कोर्स ने मामन रिधा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को, साहू एके. बॉक्सिंग अकादमी ने आरुष गजियावाला बॉक्सिंग क्लब को, 40 से 43 किलोग्राम भार वर्ग में अंश ठाकुर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने अथर्व गजियावाला बॉक्सिंग क्लब को, अंगद सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने आशीष गजियावाला बॉक्सिंग क्लब को, नामित डी.ए.वी.ने सूर्या राजहंस पब्लिक स्कूल को, आरव माउंट लिटराजी पब्लिक स्कूल ने अथर्व एस.के.एस. को, अभिषेक गौतम बॉक्सिंग संस्था ने आयुष्मान सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल मुकाबले के मिनी बालिका वर्ग में 32 से किलो 34 किलोग्राम भार वर्ग में लतिका गुरुंग गजियावाला बॉक्सिंग क्लब ने आव्या अग्रवाल सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को, 38 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षरा गंगोत्री ए.के. बॉक्सिंग क्लब ने आराध्या राणा गजियावाला बॉक्सिंग क्लब को सब जूनियर बालिका वर्ग के 36 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में लैला अली सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने ईशानी डी.ए.वी. को, जूनियर बालिका वर्ग में 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका चारण सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने सोनाक्षी चंद शेर दून क्लब को, हिमानी चंद शेर दून क्लब ने विभूति सेमवाल डी.ए.वी. को, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में रीत कुमारी ए. के. बॉक्सिंग क्लब ने तनिसा थापा गजियावाला बॉक्सिंग क्लब को, 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका विद्वान सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने रिया नेगी योद्धा फाइट क्लब को, महक दुर्गा थापा बॉक्सिंग क्लब ने कनिष्का डी.डब्ल्यू.एस. को, 58 से 61 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान बिष्ट सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने ओजस्वी परेड ग्राउंड को, पूर्वा ए.के. बॉक्सिंग क्लब ने संप्रीती एस.जी.आर.आर. रेस कोर्स को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में 23 टीमों के 175 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी, देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, उपाध्यक्ष बी.एस. रावत, महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री, सचिव अनिल चंद्र कंडवाल, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, एस्पायर बॉक्सिंग अकादमी के डायरेक्टर मेजर हरीश कनवाल, बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी, बॉक्सिंग के राष्ट्रीय निर्णायक तुषार जयसवाल, प्रदीप थापा, संध्या थापा, प्रियंका सिंह, पूजा नेगी, विजय ठाकुर, अंकित आदि लोग मौजूद रहे।