- छात्रों ने रचनात्मकता और नवाचार को किया प्रस्तुत
देहरादून। डीआईटी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ डिजाइन द्वारा आयोजित उद्गम में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी लगाई जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और नवाचार को प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी के जरिये छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
सोमवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलपति प्रो. रघुरामा और डा. एकता सिंह (डीन स्कूल आफ डिजाइन एवं स्कूल आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ने किया। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी डा. उमाकांत पंवार, लोक कलाकार राकेश भट्ट, डिजाइनर आकांक्षा सिन्हा, आर्किटेक्ट एवं डिजाइनर सुनील त्यागी ने विद्यार्थियों के सृजनात्मकता की सराहना की। प्रदर्शनी में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की रचनात्मक यात्रा को प्रदर्शित किया गया जिसमें कला, शिल्प और डिजाइन थिंकिंग का संगम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की ऐपण कला, राजस्थान की कावड़ कला और बिहार की वारली कला को आधुनिक डिजाइन शिक्षा के साथ जोड$कर नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया।