- एसजीआरआर विश्वविद्यालय खेलोत्सव उत्साह के साथ सम्पन्न
- 100 मीटर बालक वर्ग में अंशुल व बालिका वर्ग में साक्षी अव्वल
देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय की वार्षिक खेल प्रतियोगिता खेलोत्सव का समापन हो गया। छह दिवसीय खेल महाकुंभ में विभिन्न संकायों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने कुल 21 स्पर्धाओं में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विवि के अध्यक्ष महंत देवेन्द्र दास महाराज ने खेलोत्सव के सफल आयेजन की बधाई दी।
शनिवार को समामन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी कुमलपति प्रो. (डा.) प्रथपन के. पिल्लई ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक दक्षता का प्रमाण होते हैं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व जैसे मूल्यों की भी शिक्षा देते हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। रजिस्ट्रार डा. लोकेश गंभीर ने कहा कि खेलोत्सव में छात्रों ने बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खेलों के माध्यम से विवि की अनुशासनात्मक संस्कृति को और अधिक समृद्ध किया। खेलोत्सव के सचिव एवं विवि के खेल अधिकारी सत्य प्रकाश जोशी ने खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि जो जीतता है वह प्रेरणा बनता है, और जो हारता है वह सीखता है। इससे पूर्व 100 मीटर फर्राटा दौड़ में बालक वर्ग में स्कूल आफ इंजीनियरिंग के अंशुल बिष्ट और बालिका वर्ग में स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग रिले रेस में स्कूल आफ योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी की टीम ने जीत हासिल की, वहीं बालिका वर्ग में स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स स्टडीज की टीम अव्वल रही। रस्साकशी में बालक वर्ग में स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी एवं बालिका वर्ग में स्कूल आफ फार्मेसी की टीम ने बाजी मारी।
खेलोत्सव में सबसे अधिक पदक जीतकर स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज ने ओवरआल ट्राफी पर कब्जा जमाया। मंच का संचालन ईशाा शर्मा, कनिष्क रावत और यानिश रावत ने किया। डा. पुनीत ओहरी (चेयरपर्सन खेलोत्सव) ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर डा. गणराजन, डा. विपुल जैन, डा. आशीष कुलश्रेष्ठ, डा. कमला जखमोला, डा. सुमिता, डा. मंजुषा त्यागी समेत अनेक लोग मौजूद थे।