देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (आरआरपी) ने उत्तराखंड में स्मार्ट मीटरों के कारण उपभोक्ताओं की बढी हुई बिजली रीडिंग एवं अन्य परेशानियों को लेकर ऊर्जा भवन में प्रदर्शन किया। साथ ही यूपीसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
बुधवार को आरआरपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड पावर करपोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय ऊ र्जा भवन जमकर नारेबाजी की। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को सामान्य से कई गुना अधिक बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। संजीव घिल्डि$याल ने कहा कि ऊ र्जा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिना किसी पूर्व सूचना व सहमति के पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी हो रही है। यूपीसीएल मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता डीएस पंवार ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। आरआरपी के नेताओं ने 15 दिन के अंदर स्मार्ट मीटर को लेकर ठोस निर्णय न लेने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों में वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल, किसान एकता मंच के प्रवीण सिंह, बीपी नौटियाल, सुभाष नौटियाल, परवीन बालियान, समदर्शी वड़थ्वाल, मीना थपलियाल, रजनी कुकरेती, रेनू नवानी, शांति चौहान, सुमन रावत, राकेश जदली, रंजना नेगी प्रीतम नेगी, सुमित थपलियाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।