संवाददाता। (विजय कुमार शर्मा)
डोईवाला।
कांग्रेस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगपुर में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन व अन्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री को डोईवाला तहसीलदार द्वारा ज्ञापन भेजा।
डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष कतार नेगी के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थाई रूप चलाने को डोईवाला तहसीलदार को स्वास्थ मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा भेज करतार नेगी ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगपुर में सरकार की अनदेखी क्षेत्र की जनता झेल रही है और विधायक डोईवाला का जनता से कोई सरोकार नहीं है विकास के नाम जनता छलने का कार्य किया जा रहा है और
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगपुर की सुविधाए नहीं होंने की जानकारी के बावजूद भी बार बार क्षेत्र कि जनता की मांग पर सरकार ने कोई भी ध्यान नहीं दिया और कांग्रेस की मांग है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगपुर में सुविधाएं जनता की मांग पूरी कि जायें अन्यथा कांग्रेस आन्दोलन के बाध्य होगी।
कांग्रेस युवा नेता साहिल अली ने कहा कि हमारे क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगपुर में स्थाई रूप में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, की सुविधा उपलब्ध नही है जिससे भोगपुर से इठारणा रानीपोखरी तक के आम जन मानस को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चौबंद बंद पड़ी है और मांग करते हुआ कहा की जल्द से जल्द मांगो पर संज्ञान लेते हुए हमारी मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो जन आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार नेगी, एनएसयूआई राष्ट्रिय प्रवक्ता आरिफ अली, युवा नेता साहिल अली, संजीव भट्ट, राहुल आर्य, जपनीत सिंह, सुहैब अली, सौरभ प्रजापती मौजूद थे।