हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

  • ई-मेल भेजकर दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप
  • परिसर खाली कराकर सघन तलाशी शुरू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कहा गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और हाईकोर्ट परिसर को एहतियातन पूरी तरह खाली करा लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में यह दावा किया गया है कि हाईकोर्ट के भीतर तीन IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाए गए हैं जो शुक्रवार दोपहर की नमाज़ के बाद किसी भी वक्त विस्फोट कर सकते हैं। ईमेल में कई आपत्तिजनक बातें भी लिखी गईं हैं, जिनकी जांच साइबर सेल कर रही है। घटना के बाद कोर्ट में चल रही सभी कार्यवाहियों को तत्काल रोक दिया गया। वकीलों, जजों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को बाहर निकाल दिया गया है। बम स्क्वॉड परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहा है। डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की मदद से हर कोना खंगाला जा रहा है। ईमेल में भाजपा, आरएसएस का भी जिक्र किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई हैं। साइबर सेल ने ईमेल के तकनीकी विश्लेषण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह ईमेल किसी फर्जी अकाउंट से भेजा गया प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।

फिलहाल, हाईकोर्ट परिसर में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बल किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। दिल्लीवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *