- छात्रों की उपलब्धि पर केवि आईएमए में खुशी का माहौल
देहरादून। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (भारतीय सैन्य अकादमी) के 10 छात्र-छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) फुटबल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों का चयन लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार किया गया।
प्रतियोगिता में केवि आईएमए की अंडर-14 बालिका टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अंडर-17 बालिका टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर इनका एसजीएफआई टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। चयनित खिलाडिय़ों में अंडर-14 बालिका वर्ग से दिया रावत, श्रेया पंत, अंशिका नेगी, मिट्ठी रानी, अंशिका, अंडर-17 बालिका वर्ग से तेजस्वी पंवार, अदिति पंवार, प्रियांशी, इशिका एवं अंडर-17 बालक वर्ग से आशीष सेमवाल शामिल है। उक्त खिलाड़ी पीएम श्री केवि सीआरपीएफ रांची में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए रवान हो गये है। उक्त पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसके बाद मुख्य टूर्नामेंट 18 से 22 दिसंबर तक रांची (झारखंड) में खेला जाएगा।
टीम के साथ विद्यालय के कोच अजय गुसाईं व अनुरक्षक के रूप में कविता जिंदे एवं भावना सहयोग करेंगे। प्राचार्य माम चन्द ने सभी चयनित खिलाड़ियों, कोच एवं अनुरक्षकों को बधाई दी और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, खेल के प्रति समर्पण एवं प्रशिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं देहरादून का नाम रोशन कर रहे हैं।