- प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की प्रबंधन समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
देहरादून। ग्रीष्मावकाश के विद्यालय खुलने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्र-छात्राआें की शैक्षिक प्रगति, ग्रीष्मावकाश में दिये गये गृह कार्य, बारिश के चलते विद्यालय में आपदा की रोकथाम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन, डायरिया की रोकथाम समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में छात्रवृत्ति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन, छात्रों की अनियमित उपस्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में में एक दानवीर सज्जन विद्यालय के 1६ छात्र-छात्राआें के लिए स्टेशनरी उपलब्ध कराई। स्टेशनरी का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने किया। प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने स्टेशनरी उपलब्ध कराने वाले दानवीर की सराहना की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अािकांश लोग सिर्फ नाम के लिये काम करते हैं। ऐसे में किसी सज्जन पुरुष द्वारा बगैर अपना नाम बताये प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये पांच—पांच कपियां, एक ड्राइंग फाइल, पेंसिल, इरेजर, स्केच पेन तथा वैक्स कलर उपलब्ध कराया हैं।
बैठक में सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, भोजन माता लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक योगेंद्र पाल, संजीद आलम, मदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, केशवर जहां, शिव कुमार, इन्द्रावती, विद्या थापा, सरस्वती, सरोज पोखरियाल, पूजा पुन, सीमा देवी, जसोमति, प्रभा देवी, गीता, पिंकी कश्यप, राजश्री, समूना बिलकिा, रूमा देवी, मीना देवी समेत अनेक अभिभावक मौजूद थे।