- छह शूटर इंटरनेशनल शूटिंग ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के 21 शूटरों ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में क्वालिफिकेशन स्कोर प्राप्त किया जिसमें से छह शूटरों ने इंटरनेशनल शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। शूटरों की शानदार कामयाबी पर एसबीपीएस प्रबंधन ने हर्ष जताया।
सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी के 21 शूटरों ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया जिसमें सभी छात्रों ने क्वालिफिकेशन स्कोर प्राप्त किया। स्कूल के कोच अक्षय आनन्द ने बताया की 10 मीटर एयर राइफल में अनिरुद्ध राणाकोटी ने 618 स्कोर के साथ इंटरनेशनल टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। कृतिका राणा 615.2 स्कोर के साथ इंटरनेशनल टीम ट्रायल्स और 50 मीटर राइफल में भी क्वालीफाई किया। वेदांग जोशी, 614.6 स्कोर के साथ क्वालीफाई किया। 10 मीटर पिस्टल (इंडियन टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई) में राघव रावत 569/60 स्कोर, निखिल जीना 561/600 स्कोर, अनाहिता शर्मा 541/600 स्कोर किया। अन्य प्रतिभागियों में (क्वालीफाइंग नेशनल स्कोर प्राप्त किया) 10 मीटर पिस्टल प्रिया बडोला एवं सनावी, 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) शौर्य रावत, 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष)रू अथर्व रावत, सक्षम शर्मा, रुद्र डोभाल, अनिरुद्ध चक्रवर्ती और आत्रेय भंडारी, आशु कुमार ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कोर के साथ 68वीं नेशनल में क्वालिफिकेशन स्कोर प्राप्त किया जिससे उक्त शूटर्स डायरेक्ट 69वीं नेशनल चैम्पियनशिप प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं 10 मीटर एयर राइफल (महिला वर्ग) में
लोकांशी बिष्ट ने नेशनल क्वालिफिकेशन स्कोर प्राप्त किया। परी सोनी 601.0 स्कोर, दिशा राजपूत 599.0 स्कोर कर नेशनल क्वालिफिकेशन स्कोर प्राप्त किया।
एसबीपीएस के एमडी विपिन बलूनी ने स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एक ही एकेडमी से 21 शूटरों ने एक साथ नेशनल लेवल पर रिनाउंड शूटर की उपाधि हासिल की है, जोकि स्कूल के लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता 11 से 30 दिसंबर तक पिस्टल इवेंट डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली और राइफल इवेंट मध्य प्रदेश में आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों समेत आर्मी, नेवी, रेलवे, आईटीबीपी और एयरफोर्स के शूटरों ने प्रतिभाग किया।