ऑडी इंडिया ने देहरादून में दो नई सुविधाओं का शुभारंभ किया

  • राजधानी में एक नया ऑडी अप्रूव्ड: प्लस प्री-ओन्ड कार शोरूम और एक आधुनिक सर्विस वर्कशॉप शुरू

देहरादून। ऑडी इंडिया ने देहरादून उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति को और सशक्त बनाते हुए दो नई सुविधाओं का शुभारंभ किया है। कंपनी ने राजधानी में एक नया ऑडी अप्रूव्ड: प्लस प्री-ओन्ड कार शोरूम और एक आधुनिक सर्विस वर्कशॉप शुरू की है। ये दोनों केंद्र एडवेंचर ऑटो कार इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किए गए हैं।

मोहब्बेवाला स्थित  सर्विस सुविधा केंद्र मोहबेवाला में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि “देहरादून में दो नई सुविधाओं हमारे 27वें ऑडी अप्रूव्ड प्लस प्री-ओन्ड कार शोरूम और एक नई सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे कम्पनी  उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था  ग्राहकों को ऑडी का स्वामित्व अनुभव अधिक सुलभ बनाने के साथ-साथ गुणवत्ता और सेवा के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऑडी अप्रूव्ड प्लस देहरादून के डीलर प्रिंसिपल, आदित्य अगरवाला ने कहा, “उत्तराखंड में पहली बार ऑडी की प्री-ओन्ड कार एक्सपीरियंस लेकर आना हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह क्षेत्र लग्ज़री सेगमेंट में तेजी से उभर रहा है और हम यहां ग्राहक संतुष्टि और सेवा उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारी टीम का लक्ष्य है कि हर ग्राहक को ऐसा अनुभव मिले जो ऑडी के वैश्विक मानकों के अनुरूप हो और साथ ही स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों व पसंद को भी ध्यान में रखे। नई सर्विस सुविधा के शुभारंभ के साथ, हम ऑडी इंडिया के साथ अपने संबंधों को और सुदृढ़ कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा और देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *