होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दिसम्बर में 4.46 लाख यूनिट की बिक्री

  • ग्राहकों के विश्वास और प्रतिबद्धता से 45 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की।
देहरादून। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दिसम्बर 2025 में कुल 4,46,048 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो मजबूत मांग और कंपनी के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है मिलियन ग्राहकों के लिए गतिशीलता को सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में। इसमें 3,92,306 यूनिट्स घरेलू बिक्री और 53,742 यूनिट्स निर्यात शामिल हैं।
एचएमएसआई ने दिसम्बर 2024 की तुलना में 45 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष (YOY) वृद्धि दर्ज की। यह प्रदर्शन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में एचएमएसआई के उत्पाद पोर्टफोलियो की मजबूत मांग को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2026 (अप्रैल–दिसम्बर 2025) की Year-to-Date (YTD) अवधि में एचएमएसआई ने कुल 46,78,814 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसमें 42,04,420 यूनिट्स घरेलू बिक्री और 4,74,394 यूनिट्स निर्यात शामिल हैं। दिसम्बर 2024 की तुलना में यह 3 प्रतिशत YOY वृद्धि को दर्शाता है।
एचएमएसआई दिसम्बर 2025 की प्रमुख उपलब्धियां 
सड़क सुरक्षा। ‘सेफ़्टी फॉर एवरीवन’ की अपनी दृष्टि के अनुरूप, एचएमएसआई ने नई दिल्ली, जयपुर, सोलापुर, मेरठ, भोपाल, रांची, राजकोट, गोवा, कालीकट, राजमुंदरी, लुधियाना, समस्तीपुर और हासन सहित विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित किए। इन अभियानों का उद्देश्य जिम्मेदार राइडिंग को प्रोत्साहित करना और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना था, ताकि सभी के लिए सुरक्षित सड़कों का निर्माण हो सके। इसके अतिरिक्त, एचएमएसआई ने रायपुर में रोड सेफ्टी कन्वेंशन आयोजित किया, जिसमें शिक्षकों को जोड़ा गया ताकि वे बच्चों में सुरक्षित राइडिंग आदतें विकसित कर सकें और प्रारंभिक अवस्था से ही सुरक्षा की संस्कृति का निर्माण हो। इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने औरैया, बेंगलुरु, दिल्ली और झारग्राम में नए अधिकृत डीलरशिप खोलकर अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *