34 वें सड़क सुरक्षा माह-2024 के 27 वें दिन विभिन्न मार्गों पर दून पुलिस की कार्यवाही

 

मीडिया सेल

 

 

वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

देहरादून

34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 10/02/2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के पर्यवेक्षण में हरिद्वार रोड, चकराता रोड, आईसीबीटी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मार्गों पर यातायात पुलिस की *03 टीमों* द्वारा ओवर स्पीड में वाहन संचालित करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें *लगभग 55 वाहनों* के चालान किये गये । उक्त वाहन चालकों को चालानी कार्यवाही के दौरान सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी भी प्रदान की गई, साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, रेड लाइट जम्प, ओवर स्पीड, ओवर लोड, माल वाहन में यात्री वहन करना, नशे की हालत में वाहन चलाना आदि के अपराध करने वाले वाहन चालकों के डी0एल0 निलम्बन / निरस्त किये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। उक्त अभियान में कार्यवाही एवं यातायात जागरुकता हेतु यातायात निरीक्षकों के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें गठित कर उपरोक्त मार्गों पर लगायी गयी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *