बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कांग्रेसियों का मौन, विधान सभा सत्र गैरसैण न कर राज्य निर्माण भावना का अपमान, हरीश रावत

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सहित कई विधायकों व पूर्व मंत्रियों के साथ गांधी पार्क में एक घंटे का मौन उपवास किया।

 

हरदा ने उपवास स्थल पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा से गैरसैण बजट सत्र करने का प्रस्ताव करा था, भाजपा की प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैण में न कर-कर जनता का अपमान किया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बजट सत्र को गैरसैण में करने का निर्णय विधानसभा के संकल्प के रुप में लिया गया था, भाजपा की सरकार ने बजट सत्र वहा न कर उत्तराखण्ड़ की जनता का अपमान किया है, गैरसैण की भावना का अपमान किया है यह राज्य सरकार का उत्तराखण्ड़ की जनता का व शहीदों का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार। ने विधान सभा भवन सहित कई आधारभूत ढाँचे का निर्माण भी वहाँ किया था ।राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड निर्माण की जनभावनाओं का अपमान कर रही है ।

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने घोषित कार्यक्रम के तहत पौनें दस बजे गांधी पार्क पहुॅचे।

 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, राजकुमार जायसवाल, गरिमा दसौनी, कर्नल मन्हास, महेंद्र नेगी गुरुजी, कामरेड कमल रजवार, राजेश चमोली, रजनीश जुयाल, ओम प्रकाश सती बब्बन, मनमोहन शर्मा, मदन लाल, श्याम सिंह चौहान, मनीष नागपाल, संजय थापा, अनुराधा तिवारी, सुशील राठी, विनोद रावत, ललित बिष्ट, मोहन खत्री, विशाल डोभाल, पूरन सिंह रावत सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *