चमोली
वन पंचायत सरपंचों की फायर गोष्टी कार्यशाला संस्थान गुप्तकाशी में एट इंडिया भवन रखी गई जिसमें गुप्तकाशी रेंज के समस्त महिला पुरुष सरपंचों ने प्रतिभा किया बैठक में देवेंद्र सिंह उप प्रभागीय वन अधिकारी रुद्रप्रयाग/ उदय सिंह रावत वन क्षेत्र अधिकारी गुप्तकाशी रेंज तथा गुप्तकाशी रेंज यूनिट अधिकारी विद्या रावत एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहे फायर गोस्टी में उपस्थित सरपंचों को रुद्रप्रयाग वनप्रभाग की तरफ से फायर किट वितरण किया गया तथा वनों की अग्नि सुरक्षा का संकल्प लिया गया वन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा पंचायत के माइक्रो प्लान के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा वन पंचायती नियमावली 2012 के संबंध में कार्यशाला के पूर्ण विस्तार में बताया गया श्री देवेंद्र सिंह ने अग्नि सुरक्षा के संबंध मे कहीं महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय सभी सरपंचों को बताएं जिससे आने वाले दिनों में वन क्षेत्र को बेहतरीन तरीके से अग्नि से बचाया जा सकता है सभी क्षेत्रीय सरपंचों के द्वारा कहीं महत्वपूर्ण सरपंचों के अधिकारों पर भी बातचीत हुई जिस पर वन पंचायती नियमावली 2012 से सरपंचों के अधिकारों का सरपंचों को पर्यावरण की सुरक्षा में कठोरता से पालन करना होगा
