- एक दिवसीय नागरिक सहायता केन्द्र व नेत्र जांच शिविर आयोजित
देहरादून। प्रथम श्वास फाउंडेान, दून सिटीजन कौंसिल, जेपी फाउंडेशन, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल व महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हास्पिटल द्वारा कमलेश्वर महादेव मंदिर में स्थित महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हास्पिटल में महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी महाराज के सानिध्य में एकदिवसीय वरिष्ठ नागरिक सहायता एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया।
रविवार को शिविर में 18 स्टाल व 17 चिकित्सकों की ओपीडी लगाई गई जिसमें आंख, नाक, कान समेत विभिन्न बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक अनामिका जिंदल एवं संयोजक संजय कुमार गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के लगभग 459 लोगों ने शिविर में जांच कराई। शिविर में 45 कानों के सुनने की मशीन, 36 वैशाखी छड़ी, 18 व्हील चेयर, 139 चश्में आदि वितरित किये गये। साथ ही 27 मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे।
इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर, ब्रिगेडियर केजी बहल, प्रमोद कपूर, दिगंबर भागवत पुरी,जोगिंदर पुंडीर, भागवताचार्य सुभाष जोशी, डीएस मान, दधीचि देहदान समिति से डा. मुकेश गोयल, गौरव कुमार, रविंद्र आनंद, लालचंद शर्मा, अशोक वर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, पार्षद बीना गुप्ता, विमला गौड़, अमरकांत गर्ग, अमित गुप्ता, गौरव जैन, अंकुर जैन, राजकुमार पुरोहित, डा. मयंक जैन, सुमन नागलिया, संजय कुमार गर्ग आदि मौजूद थे।