देहरादून
1- कोतवाली पटेलनगर
दिनांक 11/12/2023 को चौकी नयागांव थाना पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्यवाही के दौरान चीता पुलिस टीम के द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रेशम गेट के पास भुड्डी गाँव से एक-एक अदद अवैध खुंखरियो के साथ गिरफ्तार किया गया
नाम पता अभियुक्तगण :-
1- मौ0 आरिफ उर्फ भुददु पुत्र आबिद हसन निवासी ग्राम भुड्डी कारबारी ग्रान्ट शिमला बाईपास रोड थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 34 वर्ष।
2- मौहब्बत अली पुत्र स्व0 मेहंदी हसन हसन निवासी ग्राम भुड्डी कारबारी ग्रान्ट शिमला बाईपास रोड थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष।
2- थाना रायपुर
चोरी की फिराक में घूम रहे 01 व्यक्ति को रायपुर पुलिस ने अवैध खुंखरी के साथ किया गिरफ्तार
दिनांक 11/12/23 की रात्रि को थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान एक संदिध व्यक्ति को अवैध खुखरी के साथ डांडा लखौण्ड से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1- विशाल पुत्र ओमपाल उम्र 21 वर्ष नि0- अंबेडकर कालोनी, DL रोड, थाना डालनवाला, देहरादून