सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने जिलाधिकारी से औपचारिक भेंटकर जताया आभार।

 

 

देहरादून। सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से उनके कार्यालय में औपचारिक भेंट कर जनपद में चार संस्कृत विद्यालय खोलने में तत्परता से शासनादेश के अनुरूप समिति गठित करने में मदद करने के लिए उनका धन्यवाद अदा किया।

 

जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर अंग्रेजी कैलेंडर के नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए सहायक निदेशक ने कहा कि संस्कृत निदेशालय के लिए सहस्त्रधारा रोड पर ब्रह्मखाला में भूमि आवंटित हुई थी, जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसे हटवाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने दो बार जिला प्रशासन के लिए पत्र भी लिखा है परंतु अभी तक उस पर कार्यवाही नहीं हुई है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आश्वस्त किया कि यदि वह कब्ज़ा अवैध रूप से किया गया होगा तो उसको दिखाया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पूरे जनपद में सभी विभागों के नामों के बोर्ड द्वितीय राजभाषा संस्कृत में भी लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि अधिकांश विभागों में यह कार्य पूर्ण हो चुका है जहां नहीं हुआ है उसे भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *