हरिद्वार विश्व विद्यालय में गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी चमोला हुए सम्मानित

राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी 162 वीं जयंती के पुनीत सुअवसर पर गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला शिक्षा श्री सम्मान से सम्मानित हुए। उन्हें यह सम्मान डा यादवेन्द्र नाथ मैमोरियल ट्रस्ट रुड़की हरिद्वार द्वारा संचालित संस्था शिक्षा का नया सवेरा
एवं हरिद्वार विश्व विद्यालय रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ
अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं
शिक्षा सम्मान समारोह में दिया गया। जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 150 शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा नामक आई०एस०बी०एन० युक्त पुस्तक जिसमें शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचारी प्रयोग आधारित आलेख एवं शोध पत्रों का संकलन शिक्षा का नया सवेरा नामक पुस्तक का भी विमोचन हुआ।इस आयोजित राष्ट्रीय कार्य क्रम में

कर्नल अजय कोठियाल (से०नि०) कीर्ति चक्र एवं शौर्य चक्र से सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में, पद्म श्री डॉ० प्रेम चंद्र शर्मा जी, पद्म श्री कल्याण सिंह रावत जी, पद्म श्री सेठपाल सिंह जी, प्रो० अवनीश कुमार शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, डॉ० नंद किशोर हटवाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में, श्री एस०के०गुप्ता जी सी०ए० हरिद्वार यूनिवर्सिटी कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का आयोजन श्री संजय वत्स शिक्षक, साहित्यकार, समाजसेवी एवं उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा संस्था के संस्थापक द्वारा किया गया |विदित हो कि अखिलेश चन्द्र चमोला वरिष्ठ हिन्दी अध्यापक कै पद पर राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी विकासखंड खिर्सू जनपद पौड़ी गढ़वाल में हिंदी अध्यापक कै पद पर कार्यरत हैं।27वर्षो लगातार
ग्रामीण आन्चिलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अपने निजी व्यय पर बाल प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह ,गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हैं। हमारा संकल्प नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखण्ड बने ‘ । इस के लिए उन्हें जीवन में कभी नशा न करने की प्रतिज्ञा भी दिलाते हैं। नशा उन्मूलन पर इनके द्वारा कई कार्य शालायें आयोजित की गई है। नशा उन्मूलन में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षा विभाग उतराखण्ड द्वारा इन्हें मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। निरन्तर अपने अध्यापन कार्य के साथ साथ समाज ‘प्रेरणा दायिनी साहित्य .’शिक्षा पर्यावरण ‘ ज्योतिष धर्म अध्यात्म में उत्कृष्ट कार्य करने पर 500 से भी अधिक राष्ट्रीय सम्मानोपाधियों से सम्मानित हो चुके हैं। श्री चमोला मूलतः जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कौशल पुर के निवासी हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *