*रानीपोखरी(अंकित तिवारी):* श्री सुरकंडा देवी मंदिर, पुन्नीवाला, फलसुवा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को तीसरे दिन विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस अवसर पर सर्वतोभद्र, षोडश मातृका, नवग्रह पीठ, गणेश पूजन एवं कलश पूजन के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव प्रतिमाओं का अन्नाधिवास कराया गया, जिसमें मूर्तियों को गेहूं और धान जैसे अन्न के भंडार में स्थापित किया गया।
मंदिर समिति के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के माध्यम से देवताओं को मूर्ति में अधिष्ठित किया जाता है, जिससे वह पूजा योग्य बनती है। इस प्रक्रिया के बाद मंदिर में मूर्ति की विधिवत स्थापना होती है।
अनुष्ठान के पश्चात मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने आहुति देकर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजा-अर्चना की और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मंदिर समिति ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को आयोजन की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद दिया और इसे सनातन धर्म की परंपराओं के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।