देहरादून। सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को 26 जनवरी 2025 के दिन परेड ग्राउंड में पहली बार झांकी प्रदर्शन में प्रतिभाग करने पर संस्कृत शिक्षा को द्वितीय स्थान तथा शिक्षा विभाग को तृतीय स्थान मिलने के लिए संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार एवं विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने एक साथ उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया है।*
खबर की पुष्टि करते हुए सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में विभिन्न विभागों के बीच संस्कृत शिक्षा की झांकी पहली बार प्रदर्शित की गई और उसे राज्यपाल द्वारा द्वितीय स्थान दिया गया तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने जिला स्तर पर जिला प्रशासन से सामंजस्य बिठाते हुए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया इसलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सचिव संस्कृत शिक्षा एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए *उत्कृष्टता सम्मान* प्रदान किया है।
*डॉ घिल्डियाल ने कहा कि सम्मान प्राप्त करने से जहां जिम्मेदारी का बोध बढ़ जाता है वही उत्साह का भी संचार होता है, और वह अगले वर्ष दोनों विभागों को प्रथम द्वितीय स्थान पर लाने के उच्च अधिकारियों के मंतव्य हेतु पूरे मन से प्रयास करेंगे, इस उपलब्धि के लिए उनके साथ इस कार्य के लिए जिम्मेदारी निभाने वाले निदेशालय, संस्कृत अकादमी, परीक्षा परिषद एवं देहरादून जनपद के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।*