थाना रानीपोखरी:
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी अधीनस्थों को कडी कार्यावाही करने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे व्यापक अभियान के अन्तर्गत थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करते हुए पुलिस द्वारा एयरपोर्ट तिराहे के पास से एक होंडा शाइन मोटर साइकिल पर आ रहे एक संदिग्ध युवक को चैकिंग हेतू रोका गया तो वो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया गया। चैकिंग के दौरान अभियुक्त को 11.20 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0: 60/23 धारा: 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का विवरण:
सुरेन्द्र सिंह पुत्र सुभाष चन्द्र, निवासी- गली नम्बर 07 गणेश विहार अजबपुर खुर्द नेहरू कालोनी देहरादून
बरामदगी:
01: अवैध स्मैक: 11.20 ग्राम
02: मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-बीएफ-1403 होंडा शाइन