भाजपा नेताओं के विषवमन के विरुद्ध कल 10 मार्च को आंदोलनकारियों का राज्यव्यापी विरोध दिवस -धीरेंद्र प्रताप 

देहरादून

 

उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी कल राज्य भर में भाजपा नेताओं प्रेमचंद अग्रवाल, रितु खंडूरी और महेंद्र भट्ट के आंदोलनकारियों के विरुद्ध गैर जिम्मेदारना बयानों के विरुद्ध राज्यव्यापी विरोधी दिवस मनाएंगे ।

 

यह जानकारी देते हुए चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप और समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस मौके पर राज्य के तमाम जिलों में और नगरों में राज्य आंदोलनकारियों के संगठन जिला अधिकारियों और तमाम एसडीएम को ज्ञापन देकर इन लोगों को सत्ता के बड़े पदों से हटाने के लिए भाजपा हाई कमान से मांग करेंगे।

 

धीरेंद्र प्रताप और प्रभात ध्यानी ने कहा कि जिस तरह से राज्य में प्रेमचंद अग्रवाल रितु खंडूरी और महेंद्र भट्ट ने आंदोलनकारियों के प्रति और स्थानीय जनता के प्रति बहुत ही अपमानजनक शब्दों का पिछले दिनों में उपयोग किया है राज्य बनाने वाले आंदोलनकारियों में इसको लेकर भारी रोष है उन्होंने कल के विरोध दिवस को आंदोलनकारियों का पहला *सांकेतिक विरोध*” बताया उन्होंने कहा कि इन लोगों को बजाय तिरस्कार करने के पुरस्कृत करने की प्रक्रिया भाजपा नेतृत्व में जारी रखी तो आंदोलनकारी इससे भी बड़े कठोर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू करेंगेऔर प्रदेश भर में इन नेताओं के विरुद्ध असहयोग आंदोलन और उसके बाद पुतला दहन आंदोलन की प्रक्रिया शुरू होगी.

उन्होंने इन तीनों नेताओं के बयानों को राज्य आंदोलनकारियों के घोर। अपमान का विषय बताया।

 

धीरेंद्र प्रताप ने खास तौर पर कल दिल्ली में केंद्र की एक समिति में प्रेमचंद अग्रवाल जैसे दुष्ट और अभद्र नेता को भाजपा हाई कमान द्वारा शामिल किए जाने को भी निशाना बनाया और कहा जिनको तिरस्कार किया जाना चाहिए था भाजपा नेता तो उन्हें पुरस्कृत कर रहा है यही भाजपा की पार्टी विद डिफरेंस का जीता जागता सबूत है। जिसकी जितनी ज्यादा निंदा की जाए कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *