वांरटियों के विरूद्ध दून पुलिस का एक्शन लगातार जारी ।

 

 

 

*अलग अलग थाना क्षेत्रों से लम्बे समय से वांछित चल रहे 10 वारंटी आये दून पुलिस की गिरफ्त में* ।

 

*01: कोतवाली ऋषिकेश:*

 

मं0 न्यायालय से प्राप्त वारंटो की तामिल हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में ऋषिकेश पुलिस द्वारा 03 वादों में लम्बे समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

1-वाद संख्या -1179/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश के अंतर्गत वांछित वारंटी अभियुक्त ऋषि पाल पुत्र बृजलाल निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश को आईडीपीएल से

2-वाद संख्या-1364/21 धारा-379 411 आईपीसी तथा वाद संख्या-1365/17 धारा-392 411 आईपीसी में माननीय न्यायालय ऋषिकेश से वांछित वारंटी अभियुक्त अंकित जोशी पुत्र शिरोमणि जोशी निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश को श्यामपुर से

 

*02: थाना सहसपुर:*

 

*थाना सहसपुर पुलिस ने 05 वारंटियो को किया गिरफ्तार* ।

 

*नाम पता वारंटी:*

 

1-विनोद कुमार पुत्र भगवान दास निवासी लखन वाला थाना सहसपुर उम्र 53 वर्ष

 

2-साजिद पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर उम्र 40 वर्ष

 

3-बलजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह निवासी नयागांव जमुनीपुर थाना सहसपुर उम्र 33 वर्ष

 

4-अजय कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम देवताल रुद्रपुर सहसपुर उम्र 25 वर्ष

 

5-सुरेश पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नंबर 1 लखन वाला नेवट जसोवाला थाना सहसपुर और 55 वर्ष

 

*03: थाना पटेलनगर:*

 

नाम पता वांरटी – फरीद अंसारी उर्फ ओरा पुत्र मेहंदी हसन निवासी जंगलात चौकी हरभज वाला थाना पटेल नगर

 

*04: थाना विकासनगर*:

 

*नाम पता वारंटी अभियुक्त*

 

1-कमलेश्वर तिवारी पुत्र ललित कुमार तिवारी निवासी बेलावाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून संबंधित वाद संख्या 81/19,83/19,312/19 धारा 138 एन आई एक्ट

2- शकील मौहम्मद पुत्र जान मौहम्मद गुंजा ग्रान्ट विकासनगर वाद संख्या: 470/21 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *