कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे साथ एक बार फिर सच साबित हुई उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर दैवज्ञ की भविष्यवाणी ।

 

 

देहरादून । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ,इसके साथ ही उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित होने की चर्चा ने भी जोर पकड़ दिया है।

 

*स्मरणीय है, कि डॉक्टर दैवज्ञ का बयान प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया था कि बुध ग्रह के वक्री होने से बहुत बड़ी उठक-पठक हो सकती है , विशेष रूप से बुध ग्रह के स्वामित्व वाली मिथुन एवं कन्या राशियों के जातक प्रभावित होंगे उन्होंने संकेत मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरफ किया था ,क्योंकि वह कन्या राशि के जातक हैं, और इस राशि का स्वामी बुध है।*

 

संपर्क करने पर आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि बुध ग्रह का स्वामित्व वाणी पर होता है, और जब भी वह किसी की कुंडली में बिगड़ता है, तो सबसे पहले उस व्यक्ति का अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रहता है ,और यही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुआ उनके विधानसभा के बजट सत्र में बोले गए शब्दों पर ही पूरी राजनीतिक उठक-पठक हो गई और अंत में उनको आज अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। आचार्य दैवज्ञ ने कहा है कि उनकी भविष्यवाणी यह भी है कि सौरमंडल में चल रही इस ग्रह स्थिति से कोई अर्श पर होगा तो कोई फर्श पर होगा और यह आने वाले दिनों में अभी और भी घटित हो सकता है।

 

*स्मरणीय है कि विगत काफी वर्षों से डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ की भविष्यवाणियां लगातार सटीक साबित हो रही है, यद्यपि इसके लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं तमाम संस्थाएं उनको समय-समय पर सम्मानित भी करती रहती हैं, परंतु जनता सरकार से उन्हें राजगुरु के रूप में रखने की बात सोशल मीडिया पर लगातार करती रहती है, जिससे वह सरकार सहित पूरे समाज का आधिकारिक रूप से खुलकर ज्योतिषीय मार्गदर्शन कर सकें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *