देहरादून
थाना नेहरू कॉलोनी
दिनांक 14.12.2023 को वादिनी जानकी पत्नी नितिन निवासी शिवलोक कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UP12AR4910 को चोरी कर लिया है l प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर एफआईआर नंबर 465/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l
दिनांक 15.12.2023 को अभियुक्त सोनू को इंदरपुर चौक से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया l
मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई l गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार शुद्धोवाला भेजा गया है l
*नाम पता अभियुक्त*
1.सोनू पुत्र पहल सिंह निवासी निवासी ग्राम बसेड़ी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष ।
हाल निवासी c/o लक्की एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम देहरादून l
*बरामद माल*
मोटर साइकिल स्प्लेंडर UP12AR4910
*पुलिस टीम*
1- म0उ0नि0 कविता नाथ प्रभारी फवारा चौक डिफेंस
2- कानि0 गुरमीत सिंह
3- कानि0 पप्पू कुमार थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून