बंदरों के हमले से सहमे लोग, वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग

 

*देहरादून(अंकित तिवारी):* आर.के.पुरम आवासीय कॉलोनी के निवासियों ने वार्ड पार्षद वीरेंद्र वालिया से बंदरों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्र में बंदरों के उत्पात से लोग भयभीत हैं और उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है।

 

*बुजुर्गों और बच्चों पर बढ़ते हमले*

सेवानिवृत्त प्राचार्य और साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि बंदरों की संख्या इतनी अधिक हो चुकी है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सुबह, शाम और रात के समय शहीद दीपक द्वार, जोगीवाला चौक से बद्रीपुर रेलवे क्रॉसिंग तक बंदरों के झुंड सक्रिय रहते हैं। कई बुजुर्गों और बच्चों को बंदरों के हमलों में चोटें आई हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है।

 

*संपत्ति और जरूरी सामान को नुकसान*

बंदरों द्वारा छतों पर रखी पानी की टंकियों, किचन गार्डन, केबल, वाई-फाई तारों और गेट लाइट्स को क्षति पहुंचाई जा रही है। स्थानीय निवासी केशर सिंह ऐर, डॉ. एस.डी. जोशी, प्रो. डी.डी. मैठाणी, संजय वालिया, लाखी सिंह चौहान, डॉ. कमलेश भारती, मोहन चंद्र लोहनी, परवेज आलम, रश्मि पांडे और ललित मोहन अरोड़ा समेत कई लोगों ने पार्षद से जल्द समाधान की मांग की है।

,(फोटो सांकेतिक )👆

दो वर्ष पूर्व वन विभाग ने कॉलोनी में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, जिससे समस्या में कुछ राहत मिली थी। निवासियों ने पुनः वन विभाग से बंदरों को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि इस समस्या से स्थायी समाधान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *