*”बोले डॉक्टर घिल्डियाल*” नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन से होगा नए भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त।

 

 

*गोपेश्वर।* नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का जिस दिन शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो गया उस दिन से नवीन भारत के निर्माण का मार्ग अपने आप प्रशस्त होने लगेगा।

 

यह कहना है शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का ,वह आज सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के सभागार में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर एक विशाल गोष्ठी को “मुख्य अतिथि” के रूप में संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा के उन आधारभूत तत्वों को शामिल किया गया है, जिनकी वजह से भारत सोने की चिड़िया बना था।

*अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध लगभग 800 की विशाल छात्र संख्या वाले विद्यालय में छात्र-छात्राओं ,उनके अभिभावकों एवं गोपेश्वर नगर के तमाम बुद्धिजीवियों का आवाहन करते हुए डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि अब वक्त आ गया है, कि नवीन पीढ़ी को अपने देश की गौरवशाली संस्कृति एवं सभ्यता से परिचित कराया जाना चाहिए और उसका पूर्ण रूप से प्रावधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में किया गया है,बस सभी शिक्षण संस्थाएं उसका शत प्रतिशत अध्ययन के साथ क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।*

 

उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है, कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जिसमें नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए सबसे पहले युद्ध स्तर पर पहल शुरू की है। *इससे पूर्व विद्वान सहायक निदेशक के पहली बार विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय परिवार की तरफ से उनका अंग वस्त्र ,अभिनंदन पत्र, फूल मालाओं एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए शिक्षाविद एवं प्रबंधक राकेश गैरोला ने कहा कि उच्च अधिकारियों के विद्यालय में आने से जहां एक तरफ शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन होता है, तो दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं का तथा उनके अभिभावकों का मनोबल ऊंचा होता है, उन्होंने डॉक्टर घिल्डियाल के सहज एवं सरल स्वभाव के साथ अद्भुत विद्वता एवं कुशल प्रशासन क्षमता की सराहना की।*

*प्रधानाचार्य आशीष भट्ट ने अभिनंदन पत्र का वाचन करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट मुख्य अतिथि के सामने रखी जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत एवं डिग्री कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉ अमित जायसवाल, समाजसेवी श्रीमती उषा रावत, संगीत शिक्षिका वंदना नेगी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।संचालन हिंदी प्रवक्ता सुशीला भट्ट ने किया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *