देहरादून
राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सरकार ने आज पूर्व आईपीएस अधिकारी दिलीप सिंह कुंवर की नियुक्ति की है। श्री कुंवर ने पुलिस सेवा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून सहित उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, उन्होंने डीआईजी इंटेलिजेंस जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
ब्यवहार कुशल और ईमानदार अधिकारियों में दिलीप सिंह कुंवर का नाम विशेष रूप से लिया जाता है। वे अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं।
विगत दिनों देहरादून में आरटीआई एक्टिविस्टों ने प्रेस वार्ता कर स्थायी सूचना आयुक्त की मांग की थी और इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा था। इधर, श्री कुंवर की सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति पर आरटीआई एक्टिविस्टों ने सरकार का आभार जताया।
आज सूचना आयोग में पदभार ग्रहण करने के दौरान राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आयोग में नियुक्त दोनों सूचना आयुक्त मूल रूप से सीमांत जनपद चमोली के निवासी हैं।
