*ऋषिकेश*। टिहरी राज दरबार के राजपुरोहित कृष्ण कुमार उनियाल की बिटिया की शादी में देर शाम उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल” दैवज्ञ” के पहुंचने से तीर्थ नगरी धर्ममय हो गई।
दरअसल टिहरी नरेश के राज दरबारी राजपुरोहित उनियाल परिवार के कृष्ण कुमार उनियाल वर्तमान में श्री वेद संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राचार्य भी हैं, उनकी बिटिया सुष्मिता का विवाह देहरादून के अमित गैरोला से तय हुआ, दोनों पक्षों की तरफ से रिसेप्शन पार्टी ऋषिकेश के नटराज चौक के पास प्रसिद्ध जयश्री फॉर्म में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश की धर्म ,शिक्षा, संस्कृति ,साहित्य राजनीति एवं व्यवसाय से जुड़ी हुई हस्तियों ने शिरकत की।

*देर शाम राजगुरु उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से वहां पर उपस्थित संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों ,शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रों के द्वारा श्री सूक्त एवं पुरुष सूक्त के वेद मन्त्रों की ध्वनि से तीर्थ नगरी का वातावरण धर्ममय हो गया, राजपुरोहित की बिटिया की शादी में राजगुरु के आशीर्वाद देने से कार्यक्रम हाई प्रोफाइल धार्मिक हो गया।*
वर वधु को आशीर्वाद देते हुए डॉक्टर दैवज्ञ ने कहा कि माता-पिता की इच्छा से ब्रह्म विवाह करने वाले बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल होता है।