विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के सभी थानों पर संभ्रान्त व्यक्तियों तथा आम जनमानस के साथ सम्मेलन का किया गया आयोजन।

 

 

 

 

अल्पसंख्यकों समुदाय के लोगो को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा योजनाओं के सम्बन्ध में दी विस्तृत जानकारी ।

 

आज दिनांक: 18-12-23 को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद देहरादून के समस्त थाना क्षेत्रों में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित उच्चाधिकारीगणो द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों विशेष कर महिलाओं, युवा वर्ग, अधिवक्तागणों, अभियोजन/चिकित्सा/शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं, सेवानिवृत्त अभियोजन/पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया गया तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा युवा वर्ग में वर्तमान में बढ़ते नशे की लत एवं उसकी रोकथाम हेतु एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के सम्बन्ध जागरूक किया गया। साथ ही सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस से सम्बन्धित बुकलेट वितरित की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *