
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है निर्देश !
*थाना रायवाला*
*325 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ 01 अभियुक्त गिरफ़्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज़*
रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 18.12.2023 को नेपाली तिराह के पास से 01 अभियुक्त को 325 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ अवैध रुप से परिवहन करते हुए मय स्कूटी संख्या UK12C 4106 मैस्ट्रो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-270/23 धारा 60/72 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
(1)-अनिल चौहान पुत्र रामानन्द चौहान निवासी ग्राम पैलवा पट्टी त्यूनी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र – 30 वर्ष
*2-कोतवाली ऋषिकेश*
*52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 18 दिसंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा गुमानीवाला से एक अभियुक्त को 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया! अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
राकेश बडोनी पुत्र स्वर्गीय हुकमा राम निवासी गली नंबर 13 अमित ग्राम श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 44 वर्ष