रानीपोखरी जल संस्थान के अधिकारी पानी की लीकेज लाइनों की शिकायत पर बैठे आंखें मुंदें,

संवाददाता। विजय कुमार शर्मा,

डोईवाला।
रानीपोखरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के कारण हो रही क्षेत्रवासियों को पीने के पानी की समस्या, जन की शिकायत फर रानीपोखरी जल संस्थान के अधिकारी बैठे आंखें मुंदें :
डोईवाला विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत रानीपोखरी के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हो रही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की समस्या को काफी परेशान हैं रानीपोखरी के मुख्य चौक पर के समीप पाइप लाइन टूटने के कारण भरा मात्रा पानी लीकेज होने से संडक पर बह रहा है, रानीपोखरी के क्षेत्रवासियों द्वारा पानी की लीकेज की जल संस्थान रानीपोखरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को केही बार जानकारी देने के उपरांत भी टूटी पानी की पाइप लाइन ठीक नहीं करवाई गई जिसका खमियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है, क्षेत्रवासियों द्वारा जानकारी के उपरांत जल संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी आंखें मुंदे बैठे हैं, रानीपोखरी के मुख्य चौक की पाइप लाइन की कब होगी मरम्मत और जनता की पानी की समस्या का होगा कब निवारण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.