महिला एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है दून पुलिस
देहरादून
थाना रानीपोखरी
दिनांक 18.12.23 को वादी निवासी रानीपोखरी ने थाना रानीपोखरी पर आकर सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई है । जिस संबंध में थाना रानीपोखरी में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.12.23 को कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए गुमशुदा बालिका को भनियावाला फ्लाईओवर के पास हरिद्वार रोड से बरामद किया गया। व अपहरणकर्ता अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त नाबालिक लड़की को शादी करने के बहाने लेकर गया था, जिस पर विवेचना में धारा 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई ।
*नाम पता अभियुक्त*
राहुल खत्री पुत्र रमेश हाल निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
*पुलिस टीम*
अ0उ0नि0 संतन सिंह
है0का0 215 देवेंद्र नेगी
का0 1099 दिनेश सिंह
का0 1131 धर्मेंद्र नेगी
म0का0 1778 मीनू पुरी