यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा के संबंध में हेलमेट मैन, राघवेन्द्र कुमार ने लोगों को किया जागरूक

 

 

 

 

 

 

मशाल यात्रा में सभी ने ली शपथ, सड़क पर बेवजह मौत से बेहतर हेलमेट पहनना स्वीकार करुंगा 

देहरादून

सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में हेलमेट के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से जनपद में चलाये जा रहे 02 दिवसीय अभियान में *दिनांक 19/12/2023* को हेलमेट मैन ऑफ इण्डिया श्री राघवेन्द्र कुमार द्वारा यातायात पुलिस के साथ *ग्राफिक एरा एवं सेन्ट्रियो मॉल* में हेलमेट के प्रति एवम् सड़क सुरक्षा / दुर्घटना के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम किये गये | उपस्थित सभी आमजन को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनने तथा उसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी है ।

 

उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण अकारण होने वाली मृत्यु को रोकना तथा उसके प्रति जागरुक करना है । उक्त जागरुकता कार्यक्रम सांय 17.30 बजे से गांधी पार्क से घण्टाघर से दर्शनलाल चौक से ओरियण्ट चौक से कनक चौक से गांधी पार्क तक *मशाल यात्रा* निकाली गयी जिसमें *श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून एवं निरीक्षक यातायात के साथ लगभग 100 पुलिस कर्मियों उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *