संवाददाता। विजय कुमार शर्मा,
डोईवाला।
डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड देहरादून द्वारा गन्ना किसानों का 20.11.2023 से 28.11.2023 तक गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त रू0 369.16 लाख की जारी वहीं किसानों ने ईडी दिनेश प्रताप का जताया आभार,
डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि चीनी मिल डोईवाला प्रदेश सरकार के निर्देशों पर किसानों के लिए बेहतरीन से कार्य कर रही है
डोईवाला शुगर मिल ने जारी की गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त विगत कई वर्षों के इतिहास में मिल में किसानों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का पहली बार माह दिसम्बर में गन्ना मूल्य भुगतान मिल द्वारा आज 21.12.2023 को उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 हेतु दिनांक 20.11.2023 से 28.11.2023 तक किसानों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान जारी किया गया। जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 131.48 लाख, देहरादून समिति को रू0 56.51 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 63.11 लाख, रूड़की समिति को रू0 101.25 लाख, लक्सर समिति को रू0 03.92 लाख एवं पाँवटा समिति को रू0 12.89 लाख, कुल रू0 369.16 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये जिससे लगभग कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे और डोईवाला शूगर कंपनी लिमिटेड से जुडी सहकारी गन्ना विकास समितियों के किसानों द्वारा समय पर गन्ना मूल्य भुगतान होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गन्ना मंत्री, शासन और डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। भाजपा, राज्य किस सैनिक एकता मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े राज्य किसान सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दरपान बोरा के नेतृत्व में चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह से वार्ता की गन्ना पेराई सत्र वर्ष 2023-24 के किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बात रखी वार्ता अधिशासी निदेशक डीपी सिंह द्वारा बताया की चीनी मिल डोईवाला द्वारा किसानों का एक हफ्ते का गन्ने का भुगतान किसानों का कर दिया गया है जिस पर भाजपा, राज्य किस सैनिक एकता मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, गन्ना मंत्री, डोईवाला विधायक एवं अधिशासी निदेशक शुगर मिल डोईवाला का धन्यवाद करता और हमें आशा है आगे और जल्दी ही दूसरा गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा जिससे किसानों मैं खुशी है और हमें उम्मीद है ऐसी व्यवस्था बहुत अच्छी व्यवस्था बनाई गई है किसानों को इस वर्ष गाना तुलवाने एवं बग्गी खाली करने तक ज्यादा समय नहीं लग रहा है इससे किसानों में बहुत खुशी है और हमें उम्मीद है आगे भी ऐसी इससे अच्छी व्यवस्था बनेगी इसके लिए राज्य किसान सैनिक एकता मंच सभी अधिकारियों का धन्यवाद करता है।