संवाददाता। विजय कुमार शर्मा,

डोईवाला।
देहरादून वन प्रभागीय के वन क्षेत्रांतर्गत बडकोट वन रेंज के रेशम माजरी में हाथी का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मचा हड़कंप,
देहरादून वन प्रभागीय के वन क्षेत्रांतर्गत बडकोट वन
रेंज के रेशम माजरी में आबादी क्षेत्र में एक हाथी के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी के शव को कब्जे में लिया। टीम द्वारा हाथी के मौत के कारणों का पता लग रही है। वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि हाथी के मौत के कारणों का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत चल पाएगा और नर हाथी है उम्र लगभग 13 साल है, ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट अनिल पाल ने कहा कि यह हाथी काफी समय से इन क्षेत्रों में हाथी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा था वन विभाग को हाथी एवं जंगली जानवरों से किसानों की फसलों के बचाव को मांग की थी परन्तु वन विभाग के अधिकारी द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया है,