किसान दिवस पर पोंवटा साहिब के किसानों ने ईडी डीपी सिंह, डोईवाला के किसानों को किया सम्मानित

संवाददाता✍️  विजय कुमार शर्मा,

 

 

डोईवाला।

 

किसान दिवस पर हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के किसानों द्वारा शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह(पीसीएस), अधिकारियों, डोईवाला के किसानों को किया सम्मानित, ईडी सिंह ने किसानों की समस्यायों को सुना और अधिकारियों को जल्द निवारण करने के दिए निर्देश,

 

किसान दिवस पर डोईवाला शुगर क0 लि0 में हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब के चीनी मिल से जुड़े किसानों द्वारा चीनी मिल का अच्छा संचालन करने हेतु मिल के चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का किसानों ने सम्मानित किया और साथ चीनी मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों और डोईवाला क्षेत्र के किसानों को भी सम्मानित करते हुए हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के किसानों द्वारा डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह से मिल और उन्होंने धन्यवाद देते हुए पांवटा साहिब के किसानों एवं किसान नेता तरसेम सिंह ने कहा कि उनके द्वारा चीनी मिल का जो संचालन किया जा रहा है बहुत अच्छी तरीके से किया जा रहा है और उनकी कार्य शैली बहुत ही अच्छी है हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब के चीनी मिल से जुड़े हम सभी किसान खुश हैं डोईवाला चीनी के पांवटा साहिब में गन्ना सेंटरों पर समय से गन्ना उठान कार्य किया जा रहा है जिस कारण किसानों को परेशानी नहीं हो रही है ईडी दिनेश प्रताप सिंह से किसानों द्वारा और समस्याओं में कहा कि हमारा पोंवटा साहिब से गन्ने का उठान हेतु दो ट्रैक और बढ़ाये और किसानों द्वारा जनवरी माह में हमारे क्षेत्र का एक दौरा करने और किसानों के बीच भी बैठक की जाएगी जिसमें पांवटा साहिब में दो और गन्ना सेंटरों को आने वाले नए गन्ना सत्र में बढ़ाई जाए जिस पर ईडी द्वारा किसानों को आश्वासन दिया देते हुए तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करते हुए कल से ही गन्ना उठाने हेतु ट्रैकों की व्यवस्था व अन्य समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए साथ सहयोग करने पर पोंवटा साहिब के किसानों द्वारा डोईवाला क्षेत्र के किसानों एवं चीनी मिल के अधिकारियों जिसमें डोईवाला चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक सिद्धार्थ दीक्षित एवं राज्य किसान सैनिक एकता मंच प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दर्पण बोरा, सरदार गुरदीप सिंह, तज्जिंदर सिंह, कैप्टन सुभाष पाल को भी सम्मानित किया हम सभी किसान धन्यवाद करते हैं, इस अवसर पर राज्य किसान सैनिक एकता मंच प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दर्पण बोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से गन्ना किसानों के हित उत्तर प्रदेश द्वारा गन्ना मूल्य घोषणा पर प्रदेश नया गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि चीनी मिल को और बेहतर करने के उद्देश्य से जनहित, किसान, व्यापारी, मजदूर और क्षेत्र हित में अच्छा संचालन करने हेतु तेज तर्रार अधिकारियों को नेतृत्व करने भेजा है जिसका असर डोईवाला चीनी मिल के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के गन्ना पेराई सत्र में देखने को मिल रहा है, चीनी मिल का नेतृत्व अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा है इनके द्वारा किए जा रहे हैं कार्य जिससे पूर्व वर्षों में चीनी मिल के संचालन होने में किसान, व्यापारी, क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था मिल चौक से जुड़े मार्गो में जाम जैसी स्थिति हो जाती थी जिससे किसानों, राजगीरों, व्यापारियों को काफी परेशानी होती थी व्यापारियों के रोजगार पर भी प्रभाव पड़ रहा था, 2 वर्षों में चीनी मिल में अत्यधिक लगने वाले जाम की स्थिति खत्म हुई और व्यापारियों के रोजगार में भी बढ़ोतरी और क्षेत्रवासियों की भी परेशानी दूर हुई, मिल में किसान भवन की व्यवस्था, शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कैंटीन की व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का किसान हित में किया गया है जिससे किसान सभी खुश है उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री, गन्ना मंत्री और चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह एवं अधिकारियों कर्मचारियों का राज्य किसान सैनिक एकता मंच एवं पांवटा साहिब, डोईवाला किसानों द्वारा धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *