भिन्न-भिन्न स्थानों से अवैध देशी शराब की 12 पेटी तथा अलग-अलग 52-52 पव्वों की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

*01: कोतवाली ऋषिकेश:* दिनांक: 23-12-23 की देर रात्रि चैकिंग अभियान के दौरान आरटीओ ऑफिस के पास से मारुति जेन कार संख्या: यू0ए0-07-एफ-8078 से कुल 12 पेटी देशी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*: नरजीत सिंह पुत्र सत्य सिंह निवासी शिमला बायपास रोड तेलीपुरा चौक हरबंस वाला देहरादून
*बरामदगी*:
1-12 पेटी देशी शराब जाफरान
2-मारुति जेन कार संख्या: यू0ए0-07-एफ-8078
*02: थाना नेहरू कालोनी*: भिन्न स्थानों से अलग अलग 52-52 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नई बस्ती पुल के पास से तथा सोनी वेडिंग पॉइंट के पास से 01-01 अभियुक्त को अलग-अलग 52 पव्वे देशी शराब जाफरान मसालेदार के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर *मु0अ0स0-467/23 तथा 477/23 धारा 60 आबकारी एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
(1). मोहित रावत पुत्र राम सिंह रावत उर्फ मोनू निवसी गढ़वाली कालोनी प्राथमिक स्कूल रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र-20 वर्ष वाद संख्या: 476/23 धारा: 60 आबकारी अधिनियम ।
(02). मदन सिंह पुत्र इंदर सिंह हाल निवासी संतोष जोशी हेरिटेज वेडिंग पॉइंट देहरादून उम्र-47 वर्ष वाद संख्या: 477/23 धारा: 60 आबकारी अधिनियम ।
*बरामदगी विवरण*
(1). अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग 52 पव्वे देशी शराब जाफरान।