
टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड के ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से Samoon Foundation पिछले 5 सालों से विभिन्न जगहों पर Samoon Skill Development Centre खोलकर महिलाओं को सिलाई और बुनाई का प्रशिक्षण
देकर आत्मनिर्भर बना रही है ।
इसी क्रम में समूण फाउंडेशन द्वारा आज 25 दिसंबर 2023 को एक और Samoon Skill Development Centre का विनकखाल, खवाड़ा, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल मे विधिवत उद्घाटन किया गया जहां पर ग्रामीण महिलाएं निशुल्क प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन पाएंगे । इस अवसर पर नजदीकी गाँवो की महिलाएँ और बालिकाओँ के साथ ग्राम प्रधान तथा गाँव के समाजसेवी लोग उपस्थित रहे ।
संस्था से कम्प्यूटर और सिलाई सेंटर के सँचालक विक्रम शाह ने उपस्थित लोगोँ को सँस्था के बारे बताया कि सँस्था टिहरी गढवाल के साथ साथ अन्य जिलोँ मे भी समाज सेवा के कार्योँ मे अपना योगदान दे रही है, अभी तक पिछले 5 सिलाई प्रशिक्षण केंद्रोँ से सैकडो महिलाएँ और बालिकाएँ लाभांवित हो चुकी है। इस अवसर पर कुलदीप सिंह रावत -ग्राम प्रधान खवाड़ा, सत्तावन सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, -चंदन सिंह रावत-पूर्व सैनिक, सोहन भट्ट सामाजिक, कार्यकर्ता, नेत्र लाल समाजिक कार्यकर्ता, सेवानंद सेमवाल सामाजिक कार्यकर्ता, हुक़्क़म सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती-ममता देवी-प्रशिक्षिका प्रेम सिंह, श्रीकोटी-सामाजिक कार्यकर्ता, कृति सिंह रावत-सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।